गम्हरिया में खुला एल्टीग्रीन का पहला रीटेल एक्सपीरिएंस सेंटर

गम्हरिया में खुला एल्टीग्रीन का पहला रीटेल एक्सपीरिएंस सेंटर

सरायकेला-खरसावां, झारखंड. आदित्यपुर-कांड्रा मुख्यमार्ग पर डीवीसी मोड़ के पास इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माता एल्टीग्रीन ने अपना रीटेल एक्सपीरिएंस सेंटर खोला. यह भारत में कंपनी का 20वां रीटेल डीलरशिप है. इसका उद्घाटन झारखण्ड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता की पत्नी समाजसेविका सुधा गुप्ता, एल्टीग्रीन प्रोपल्ज़न लैब्स के सीईओ डॉ अमिताभ सरन और स्वास्तिक सेल्स की मैनेजिंगं डायरेक्टर रश्मि चौधरी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर किया. इस मौके पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, पूर्व विधायक अरविंद सिंह, कुणाल षाड़गी, पूर्वी सिंहभूम जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, विश्व चैंपियन मुक्केबाज अरुणा मिश्रा आदि शामिल थे.