बाजार करने गम्हरिया आये व्यक्ति की बाइक चोरी
दैनिक संवाद भारत अब TELEGRAM चैनल पर भी उपलब्ध https://t.me/dainiksamvadbharat
दैनिक संवाद भारत अब WHATSAPP चैनल पर भी उपलब्ध https://whatsapp.com/channel/0029VaATLkl4SpkMKpCec729
दैनिक संवाद भारत अब PINTEREST में भी उपलब्ध
दैनिक संवाद भारत WHATSAPP GROUP से जुड़ने के लिए
https://chat.whatsapp.com/JJVqmqMRcDSBg6xl4qFYim
सरायकेला-खरसावां, झारखंड. आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया के गोकुल भंडार के पास बाजार करने आये छोटा गम्हरिया निवासी मुरली महतो की बाइक (जेएच 05 के 9772) चोरी हो गयी. जानकारी के अनुसार बुधवार की रात करीब साढ़े आठ बजे श्री महतो बाजार करने गोकुल भंडार के पास आये थे. वहां बाइक खड़ी कर दुकान में खरीददारी करने गये. बाहर निकलने पर बाइक गायब था.दो दिन पूर्व हुई है एक बाइक की चोरी आदित्यपुर थाना अंतर्गत गम्हरिया क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोर सक्रिय है. दो दिन पूर्व यानि सोमवार की रात भी गोकुल भंडार के पास ही स्थित मोबाइल इंडिया के पास से चामारू निवासी विष्णु महतो की बाइक (जेएच22सी 6110) चोरी हुई है. गम्हरिया क्षेत्र से लगातार हो रही बाइक की चोरी से लोगं में भय का माहौल बन गया है.